Search for:
English Literary Society screened a movie based on eminent writer Raja Rao’s famous novel ‘Kanthapura’.

The novel is based on Indian Freedom Struggle where in Mahatma Gandhi played a crucial role. Today, 30 Jan., the Martyrs’ Day, a tribute was paid to Mahatma Gandhi by showing the students what this great man’s contribution was in making India free. Kanthapura as a novel and movie mirrored the reality of colonised India and how Gandhi’s influence motivated the Indian citizens to gather and fight for their freedom. This cinematic presentation helped the students to get a better visual understanding of the novel. All the students benefited from this activity. This activity was coordinated by Mrs. Rinku Aggarwal under the guidance of Madam Principal Mrs. Rachana Arora. Head of English department, Dr. Aparna Batra was also present to guide the students along with faculty members from the department of English.

मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय में वोटर जागरूकता क्लब और समाजशास्त्र विभाग के संयोजन से मतदाता जागरूकता दिवस महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा के दिशानिर्देशन में मनाया गया। 25 जनवरी 2011 को पहली बार तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल देवी सिंह ने इसका शुभांरभ किया था। तभी से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग प्रतिवर्ष इस दिन के लिए एक थीम निर्धारित करता है। वर्ष 2023 की थीम ’वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूँ।’ निर्धारित की गई है जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को सही एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक करना है। महाविद्यालय में इस दिवस पर स्लोगन, पेंटिंग और विचार-विमर्श प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती ममता वाधवा ने संविधान में निर्वाचन आयोग और मतदाता के महत्त्व को अपने वक्तव्य के द्वारा छात्राओं को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ताओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रीमती बबीता चैधरी और श्रीमती ऋचा आर्या ने इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने छात्राओं को सजग होकर निष्पक्ष एवं सही मत का उपयोग कैसे करना है, विषय पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने राष्ट्र हित को सर्वाेपरि समझते हुए, उचित प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय वोटर कार्ड नोडल अधिकारी श्रीमती रिंकू अग्रवाल ने छात्राओं को शपथ दिलवाते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूक किया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नलिखित रहाः-साक्षी बी.ए. द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, आयुशी बी.काॅम प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर, लवन्या बी.काॅम तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर व सांत्वना पुरस्कार तान्या बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने आयोजक मंडल को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

संगीत गायन विभाग द्वारा बसंत उत्सव के उपलक्ष में भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन ।

संगीत गायन विभाग द्वारा बसंत उत्सव के उपलक्ष में भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा के सानिध्य व निर्देशिका डॉ अरुणा सचदेव के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 20 छात्राओं ने अपनी भजन प्रस्तुति द्वारा सबको मोहित कर दिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा ने ‘हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी’ व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जिज्ञासा ने ‘ब्रह्म ज्ञान बिन’ भजन , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कृति ने ‘तेरी मुरलिया की धुन सुनकर’ भजन सुनाकर छात्राओं व प्राध्यापिकाओ को मोहित कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने भी ‘जय जय राधा रमण हरि बोल’ भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मे नीरू चावला व संगीता मनरो ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

महाविद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

समरसता का सिद्धांत ही भारतीय संविधान की मूल धारणा-संत गोपालदास जी महाराज।समाज में समरसता का संदेश देने वाली निर्गुण धारा को प्रवाहित करने वाले कबीर दादू, पीपा, धन्ना, रज्जब आदि सभी संतों की वाणी पूज्य एवं वंदनीय है। संतों ने सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया और यही समरसता का संदेश भारतीय संविधान की मूल भावना है। ये उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय शांति, एकता और प्रेम का मूर्त रूप है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व महाराज जी द्वारा महाविद्यालय परिसर में मंदिर की आधारशिला रखी गई। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष दर्शना गुप्ता, अजय गुप्ता, महासचिव अशोक बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला, प्रीतम अग्रवाल, कमलेश चैधरी, सुरेश गुप्ता, नंद किशोर अग्रवाल के द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला की माता जी शकुंतला बुवानीवाला ने महाविद्यालय परिसर में बनने वाले मंदिर हेतु 1 लाख की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभांरभ माँ वाणी की वंदना से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय संस्थापक स्वर्गीय बनारसीदास गुप्त एवं भगीरथमल बुवानीवाला को नमन करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय उन्हीं की संकल्पना का साकार स्वरूप है। शैक्षणिक स्तर के साथ खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हमारी छात्राएँ कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से जुड़े एकल नृत्य, समूह नृत्य, हिंदी कविता, योग इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुतियाँ की गई। एन.सी.सी. कैडेटस द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई।प्राचार्या रचना अरोड़ा ने माँ शारदे के चरणों में ’हे हंस वादिनी, ज्ञान दायिनी’ प्रार्थना समर्पित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर बसंत पंचमी एवं महाराज जी का आगमन हमारे महाविद्यालय के लिए एक सुखद संयोग है। भारतीय संविधान में व्यक्त अधिकारों और कत्र्तव्यों में से हमें कत्र्तव्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। महाराज जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया। डाॅ0 निशा शर्मा द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।अतिथियों द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, पवन बुवानीवाला, पार्षद नरेंद्र सर्राफ, मीनू बुवानीवाला, शंकुतला बुवानीवाला, नंद किशोर अग्रवाल ,हरि शर्मा , रघुनंदन सिंगला ,रवि शर्मा आदि गणमान्य सदस्यों के साथ महाविद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग, गैर-शिक्षक वर्ग एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

FIVE- DAY YOUTH RED CROSS TRAINING CAMP

A five-day youth red cross training camp was organized by Indian Red Cross society, District Branch-Bhiwani at CBLU, Bhiwani from 16/01/23 – 20/01/23 . The camp was attended by 20 counsellor teachers and 80 students from 20 colleges . Ms Pooja Lamba along with four students (Madhvi, Parul, Hema, Kirti) attended this camp from Adarsh ​​Mahila Mahavidyalaya.Various topics were covered during the camp : First-aid training, CPR, mental health, hygiene, blood donation, organ donation, drug de-addiction , disaster management , cyber security etc.

मतदाता जागरूक अभियान के तहत एक सेमीनार आयोजित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार आदर्श महिला महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूक अभियान के तहत एक सेमीनार आयोजित किया गया। सेमीनार का आयोजन भिवानी चुनाव कार्यालय के सहयोग से विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में वोटर जागरूक क्लब की नोडल अधिकारी श्रीमती रिंकू अग्रवाल व सहयोगी टीम श्रीमती सुशीला व श्रीमती बबीता चैधरी द्वारा किया गया।इस सेमिनार में मुख्य वक्ता चुनाव ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रविंद्र तंवर, विधिक स्वयं सेवक राजेश बिष्ट, सक्षम युवा मनीषा व प्रीतम कुमार ने मतदाता के अधिकार व कानूनी जानकारी पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार में मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रिंकू अग्रवाल द्वारा किया गया।चुनाव ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघा ने अपने संबोधन में कहा कि एक मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है। हमें अपने मत का प्रयोग पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए। लोकतांत्रिक देश में हमें अपना नेता चुनने कि पूर्ण आजादी है। हमें अपने मत के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। साथ ही छात्राओं से अपील की कि वह अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनें, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें। अधिवक्ता रविंद्र तंवर ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 2023 की थीम ‘‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता‘‘ रखी गई है। एक देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हर किसी को वोट देना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं को यह भी जानकारी दी कि मतदान दिवस के दिन देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में 18 साल के उम्र के वोटरों की पहचान की जाती है। पात्र मतदाताओं में 18 साल के हो चुके युवाओं को शामिल किया जाता हैं। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने कहा कि 25 जनवरी को भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए शपथ लेनी चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई उम्मीदवार आपको पसंद नही आता तब हम नोटा का भी प्रयोग कर सकते है। सेमिनार में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी गायत्री आर्या व समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग सहित छात्राएँ उपस्थित रहीं।

कानून साक्षरता प्रकोष्ठ’ के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन मे महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

’महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहाः-1. भाषण – प्रथम स्थान, विशाखा, बीकाॅम तृतीय वर्ष2. वाद-विवाद विपक्ष- प्रथम स्थान, खुशबू, बीकाॅम तृतीय वर्ष3. वाद-विवाद पक्ष- द्वितीय स्थान, विशाखा, बीकाॅम तृतीय वर्ष4. स्लोगन लेखन – द्वितीय स्थान, श्वेता, बी.ए. तृतीय वर्ष5. आॅन द स्पाॅट पेंटिंग- द्वितीय स्थान, दीक्षा, बी.ए. तृतीय वर्ष6. अंग्रेजी कविता पाठ- तृतीय स्थान, वंशिका गौड़, बी.ए. द्वितीय वर्ष7. निबंध लेखन – तृतीय स्थान, अंजलि, बी.ए. तृतीय वर्ष छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रबंधकारिणी समिति एवं प्राचार्या रचना अरोड़ा ने विजयी छात्राओं और कानून साक्षरता प्रकोष्ठ की संयोजिका डाॅ0 मधु मालती को बधाई दी।

महाविद्यालय की छात्रा ट्विंकल ने विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सेंट पीटर्स काॅलेज, फरीदाबाद में राज्य स्तरीय स्व-रचित काव्य-पाठ प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सेंट पीटर्स काॅलेज, फरीदाबाद में राज्य स्तरीय स्व-रचित काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हमारे महाविद्यालय की छात्रा ट्विंकल, बी.ए. प्रथम वर्ष ने विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सेंट पीटर्स काॅलेज, फरीदाबाद में राज्य स्तरीय स्व-रचित काव्य-पाठ प्रतियोगिता द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।प्रबंधकारिणी समिति एवं प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने हिंदी साहित्य परिषद् की संयोजिका डाॅ0 मधु मालती, डाॅ0 रमाकांत शर्मा तथा ट्विंकल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

के.एम. काॅलेज आॅफ ऐजुकेशन, भिवानी में अंतः महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत हमारे महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवर आॅल ट्राॅफी प्राप्त की। परिणाम इस प्रकार रहाः-प्रथम स्थान – कोलाॅज, श्वेता, बी.ए. तृतीय वर्षद्वितीय स्थान- हिंदी कविता, विशाखा, बी.काॅम तृतीय वर्षसांत्वना पुरस्कार- मेहंदी, अंग्रेजी कविता, रंगोली, क्रमशः स्नेह बी.ए. प्रथम वर्ष, वंशिका गौड़, बी.ए. द्वितीय वर्ष, मनीषा, बी.ए. प्रथम वर्षइस उपलब्धि के लिए प्रबंधकारिणी समिति एवं प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने कार्यक्रम संयोजिका श्री मती नीरू चावला ,छात्राओं और इंचार्ज डाॅ0 मधु मालती, श्रीमती संगीता मनरो ,श्री मती रिंकू अग्रवाल व सीमा को बधाई दी।

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग में हॉबी क्लब के अंतर्गत बास्केटबॉल खेल आयोजित किया

प्राचार्य श्रीमती रचना अरोड़ा के सानिध्य में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग में हॉबी क्लब के अंतर्गत बास्केटबॉल खेल आयोजित किया गया। जिसमें शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की छात्राओं ने बड़ी रूचि के साथ खेल मे भाग लिया लिया।

l
महाविद्यालय में ’मोबाइल डिटाॅक्स डे’ मनाया गया।

–विद्यार्थी जीवन सृजनात्मक जीवन-रचना अरोड़ा–मोबाइल पर अति निर्भरता हानिकारक- रचना अरोड़ा–बिना मोबाइल फोन छात्राओं ने पुराने खेलों को खेलकर मनाई खुशी।विद्यार्थी जीवन सृजनात्मक जीवन है। इस समय में विद्यार्थीयों को अनुशासन एवं समय का उचित तालमेल बनाकर जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का डटकर सामना करने के गुर सीखने चाहिए। लेकिन आज का युवा वर्ग अपना अधिक समय मोबाइल के साथ बिताकर व्यर्थ गवां देता है। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने ’मोबाइल डिटाॅक्स डे’ कार्यक्रम के अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि समय विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक मूल्यवान है इसी समय के महत्त्व को समझाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में ’मोबाइल डिटाॅक्स डे’ मनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भी ध्यान देना चाहिए। लेकिन आज का युवा वर्ग मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करके अपने अंदर के गुणों को नजरअंदाज कर रहा है, हमें अपने अंदर छिपी कला को पहचानकर सही समय पर उसको निखारना चाहिए। जिसके लिए मोबाइल व सोशल मीडिया पर अतिनिर्भरता को कम करना होगा। साथ ही छात्राओं से यह भी अपील की कि आधुनिक तकनीकों का सकारात्मक उपयोग करें। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नीरू चावला व सहसंयोजिका डाॅ0 नूतन शर्मा रहीं। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नीरू चावला ने बताया कि छात्राओं में सामाजिक व्यवहार बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और भविष्य में प्रति मास एक दिन इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज के आधुनिक युग में युवा वर्ग मोबाइल का अत्यधिक उपयोग करता है। जिसके कारण उनका सामाजिक व्यवहार न के बराबर रह गया है। वह अपने इतिहास एवं संस्कृति को भूलता जा रहा है। उन्हें इसी संस्कृति एवं खेलकूद व्यवहार से रूबरू कराने के उद्देश्य से महाविद्यालय में ’मोबाइल डीटाॅक्स डे’ मनाया गया। जिसका समय सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक का रहा। महाविद्यालय में मोबाइल न लाने के लिए पहले ही छात्राओं को सूचित कर दिया गया था। लेकिन जो छात्राएं गलती से मोबाइल लेकर आई उनकी चैकिंग के बाद क्लाॅक रूम में मोबाइल रखवा लिए गए। महाविद्यालय प्राचार्या, शिक्षक वर्ग व गैर-शिक्षक वर्ग के भी मोबाइल गेट पर ही बनाए गए क्लाॅक रूम में रखवाए गए। महाविद्यालय मीडिया प्रभारी श्रीमती गायत्री आर्या ने बताया कि छात्राएं आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने आप को बंधन मुक्त महसूस कर रही है और सभी छात्राएं खेल-कूद की गतिविधियों से खुश थी। आज उन्हें बिना मोबाइल फोन के अपनी सहपाठियों के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में वह आगे भी महाविद्यालय का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगी। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग सहित छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।