बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए “यादों की यादें” विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला।समारोह में नृत्य, कविता, संगीत आदि की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। ट्विंकल को “मिस एवरलास्टिंग एलीगेंस”, पूनम को “द हार्ट ऑफ द बैच” और सोमिल को “मिस सनशाइन” के खिताब से सम्मानित किया गया।बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा पूनम ने संस्था और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए। द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने वरिष्ठ छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

आयोजित विदाई समारोह में तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्राध्यापक गण व प्राचार्य के माध्यम से ज्ञान की ज्योति द्वितीय वर्ष की छात्राओं को प्रदान की।