10 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आगाज हुआ।
10 दिवसीय नृत्य कार्यशाला का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आगाज हुआ। जिसमें 100 से अधिक छात्राओं ने पंजीकरण करवाया। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में हुआ। उन्होंने बताया कि नृत्य एवं संगीत अवसाद व तनाव को दूर करने की सबसे बडी कला है। कार्यशाला की शुरुआत निर्देशिका डॉ. अरुण सचदेव द्वारा मां शारदे के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओ को संगीत की बारीकियो से भी अवगत करवाया।