हिंदी प्रत्येक क्षेत्र में फल फूल रही है- अशोक बुवानीवाला

आदर्श महिला महाविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवसभिवानी, 14 सितंबर। महाविद्यालय में हिंदी साहित्य परिषद और नेहरू युवा केन्द्र एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृति, भिवानी के सयुंक्त तत्त्वावधान में हिंदी दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ‘हिंदी के बढते कदम‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला और विशिष्ट अतिथि के रूप में पी0 सी0 सी0 ए0 आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लोहिया उपस्थित रहे। महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हिंदी देश की एकता की भाषा है। यह एक वैज्ञानिक भाषा है। इस भाषा में हम अपनी भावनाएँं जितनी सहूलियत और अपनेपन से व्यक्त करते है, उतना अन्य किसी भाषा में व्यक्त नहीं कर पाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी आज प्रत्येक क्षेत्र में फल-फूल रही है और प्रतिदिन इसका महत्त्व बढ़ता जा रहा है। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र की पहचान है। हिंदी स्वाधीनता संग्राम की भाषा रही है। आज हिंदी के लिए यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर हिंदी का सम्मान बढाएँ और इस पर गर्व करें।निदेशिका डाॅ0 अरुणा सचदेव ने हिंदी के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्त्व से सभी को परिचित करवाते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पी0सी0सी0ए0आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति की संवाहिका है और यह महाविद्यालय इस राष्ट्रीय भाषा का सदैव सम्मान करता रहा है। मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ0 मधु मालती ने बड़े ही प्रभावी ढ़ंग से विचार व्यक्त करते हुए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक बनारसीदास गुप्त व भगीरथमल बुवानीवाला हिंदी के प्रबल पक्षधर थे। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र भिवानी व खेल युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिंदी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डाॅ0 मधु मालती को प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता ’काव्य-संसार’ में छात्रा टिवंक्ल को बेहतरीन प्रस्तुती के लिए 1100 रूपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ और छात्रा वसुधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं को महासचिव अशोक बुवानीवाला व प्राचार्या ने बधाई देकर उनका उत्सावर्धन किया।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संगीता शर्मा (बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान वंशिका गौड़, (बी0ए0 तृतीय वर्ष), तृतीय स्थान हिमांशी, (बी0काॅम प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायकमंडल की भूमिका डाॅ0 रेणू व ममता वाधवा ने निभाई। इस अवसर पर सदाचारी शिक्षा समिति की अध्यक्ष सावित्री यादव, स्वास्थ्य विभाग से सुभाष यादव, नेताजी सुभाषचंद्र बोस युवा जागृति समिति, भिवानी के अध्यक्ष राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज व समस्त हिंदी विभाग एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।