स्वयं सेविकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में दिखाई विशेष रूची
भिवानी, 24 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0एस0एस0 की दोनों इकाईयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय ’दिन-रात कैंप’ के दूसरे दिन की शुरूआत ईश वंदना के बाद योगाभ्यास के साथ शुरू हुई। पर्यावरण प्रदूषण के संगीन मुद्दे को आमजन तक पहुंचाने के लिए रैली निकाली गई। शहर की दुकानों में जाकर दुकानदारों को कपड़े के थैले के इस्तेमाल की सलाह दी। महाविद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाॅ0 वंदना एवं डाॅ0 निटी बूरा, साइकाॅलाॅजी विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ’टेस्ट यूर स्कोर आॅन ऐंगजाइटी’ विषय पर स्वयं सेविकाओं का एंगजाइटी लेवल टेस्ट किया। महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डाॅ0 सुमन जांगड़ा द्वारा स्वयं सेविकाओं को ’हमारी संस्कृति हमारी धरोहर’ विषय पर अपनी संस्कृति के महत्त्व से अवगत कराया गया। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने अपनी विशेष रूचि दिखाई।