साप्ताहिक साक्षरता जागृती अभियान के तहत 2 सितम्बर को पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता – आयोजित की गई

8 सितम्बर साक्षारता दिवस के उपलक्ष महाविद्यालय में साप्ताहिक साक्षरता जागृती अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 2 सितम्बर को पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता – आयोजित की गई। जिसमे सभी संकायों की छात्राओंों ने भाग लिया। 4 सितंबर को अभियान के अन्तगर्त “आजीवन सिखना” विषय पर वर्कशाप आयोजित की गई। जिसमें वक्ता डा0 रिंकू अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर ) अंग्रेजी विभाग रही। उन्होंने छात्राओं को कहा कि सिखना एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है ।जिसका अंत केवल मरन काल पर होता है। सिखना केवल पढाई या किताबों तक सिमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने छात्राओ को अभिप्रेरित किया कि हम प्रकृति, वातावरण मित्र, माता-पिता से हर समय कुछ न कुछ सिखते है। छात्राओ को सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्मप्रेरित होने को भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सिखने से सृजनात्मकता व आत्मविशवास बढता है ।उन्होनें छात्राओ को प्रोफशनल कोर्स करने की भी सलाह दी। कार्यक्रम में उपप्राचार्य नीलम अग्रवाल, ममता वधवा, बबीता चौधरी,आशिमा यादव, डा० रेनू, डा० गायत्री बसंल सहित अन्य प्राध्यापिकाए उपस्थित रही।