सात दिवसीय एन0एस0एस0 दिन-रात कैंप का तीसरा दिन ।

भिवानी, 25 मार्च। आदर्श महिला महाविद्यालय की एन0एस0एस0 सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय दिन-रात कैंप के तीसरे दिन आज स्वयं सेविकाओं ने ईश वंदना के पश्चात महाविद्यालय में आयोजित की जाने वाली दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट के लिए मार्च पास्ट की तैयारियां की। योगा सेशन में अनेक योगाभ्यास पूर्ण किए। रेडक्राॅस सोसायटी, भिवानी जिला से ट्रेनिंग आॅफिसर के दिशा निर्देशन में पधारे श्रीमान संजय कामरा ने स्वयं सेविकाओं को प्राथमिक उपचार से अवगत कराते हुए उन्हें विपरीत परिस्थितियों में अपने विवेक एवं सूझ-बूझ से काम लेने की सलाह दी। डाॅ0 ममता वाधवा, सहायक प्राध्यापिका राजनीतिशास्त्र विभाग एवं महाविद्यालय की एन0 ई0 पी0 कमेटी की सदस्य द्वारा स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराया गया।महाविद्यालय प्रांगण के पार्कों को साफ किया गया। कुछ नए पौधों को रोपित कर स्वयं सेविकाओं ने हरे-भरे भारत की मंगल कामना की।