संस्कृत साहित्य परिषद द्वारा अंतः कक्षीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन
आज आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी में दिनांक 20 मार्च 2024 को संस्कृत साहित्य परिषद द्वारा अंतः कक्षीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल के मार्गदर्शन में, संस्कृत साहित्य परिषद, प्रभारी ,डॉ सुमन की अध्यक्षता में हुआ। इस प्रतियोगिता का आरंभ अग्नि देव के मंत्रों से हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। देवी स्तुति ,विष्णु स्तुति, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत, गुरु अष्टकम्, गीताया श्लोकाः, मधुराष्टकम् इत्यादि से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका हिंदी विभाग से श्रीमती कविता तथा संगीत विभाग से डॉ रचना ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ट्विंकल ने तथा द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा पिंकी ने और तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने प्राप्त किया और सांत्वना पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी ने प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा छात्राओं को आशीर्वचन स्वरूप कहा कि संस्कृत दैवीय भाषा है, वर्तमान समय में संगणक के क्षेत्र में भी अपना स्थान बना चुकी है। महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका डॉ सुमन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर डॉ दीपू सैनी ,डॉ तमन्ना, डॉ निशा इत्यादि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे ।