संस्कृत विभाग द्वारा “वैदिक काल: वस्त्रों में अभिव्यक्तियाँ” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा “वैदिक काल: वस्त्रों में अभिव्यक्तियाँ” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. अमनदीप कौर, सह-आचार्य, वस्त्र एवं परिधान अभियांत्रिकी, टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेस ने मुख्य व्याख्याता के रूप में व्याख्यान दिया।व्याख्यान में वैदिक युग में परिधान परंपरा, उनकी निर्माण प्रणालियाँ, अलंकरण शैलियाँ एवं उनकी सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों पर चर्चा की गई। इस आयोजन में प्रबुद्ध शिक्षाविद् व अध्येतृ छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।