संविधान दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आदर्श महिला महाविद्यालय में संविधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजनआदर्श महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संकायों से 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण का विषय ’संविधान’ रहा। छात्राओं ने संविधान का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं व संविधान की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर छात्राओं के साथ प्राध्यापिकाओं ने संविधान के विषय पर गंभीर चर्चा भी की और यह बताया गया कि किस तरह किसी भी देश की शासन प्रणाली को चलाने के लिए कुछ नियम, उपनियम बनाए जाते है। यहीं नियमों व उपनियमों का समुह संविधान कहलाता है कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने कहा कि संविधान वह आईना है, जिससे हमें किसी भी देश की शासन प्रणाली के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। इस अवसर पर प्राचार्या, प्राध्यापिकाओं और छात्राओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान विभाग से डाॅ0 रिंकू अग्रवाल, डाॅ0 डिम्पल अग्रवाल, ममता वाधवा, डाॅ0 रेणू व रूचि वत्स उपस्थित रही।भाषण प्रतियोगिता परिणाम-वंशिका गौड़ बी0ए0 तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर, पलक बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर व प्रीति बी0ए0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।