युवा महोत्सव उत्कर्ष मे महाविद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियां
युवा महोत्सव उत्कर्ष मे महाविद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियां सराहनीय रही। छात्राओं ने सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और महाविद्यालय भी छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
युवा महोत्सव में छात्रों की उपलब्धियां इस प्रकार रही ।
भारतीय शास्त्रीय संगीत तृतीय स्थान
समान्य समूह गान तृतीय स्थान
कवाली तृतीय स्थान
वेस्टर्न समूह गान तृतीय स्थान
एकल वेस्टर्न गान तृतीय स्थान
शास्त्रीय सितार प्रथम स्थान
शास्त्रीय तबला वादन तृतीय स्थान
पोस्टर मेकिंग प्रथम स्थान
ऑन दा स्पॉट पेटिंग प्रथम स्थान
कॉर्टूनिंग में प्रथम स्थान
फॉटोग्राफी मे प्रथम स्थान
कोलॉज मेकिंग में प्रथम स्थान
इंस्टालेशन में प्रथम स्थान
वाद विवाद अग्रेजी मे प्रथम स्थान
मिमीक्री में तृतीय स्थान
माईम में तृतीय स्थान
हिन्दी कविता गायन में द्वितीय स्थान
उर्दू कविता गायन में तृतीय स्थान
पंजाबी कविता गायन में तृतीय स्थान
शास्त्रीय एंकल नृत्य में प्रथम स्थान
रंगोली प्रथम स्थान
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने सभी विजयी छात्राओं व टीम इंचार्ज को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया।