महाविद्यालय में 77वंे स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वैचारिक स्वतंत्रता ही सच्ची स्वतंत्रता – डाॅ0 अलका मित्तल—-मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में पौधारोण कार्यक्रम के तहत हुआ वसुधा वंदन भिवानी, 15 अगस्त। आदर्श महिला महाविद्यालय में 77वंे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र जैन के परिवार से बतौर मुख्य अतिथि सुमन लता जैन ने प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में महासचिव अशोक बुवानीवाला ने राष्ट्रमय माहौल में सर्वप्रथम सभी को 77वंे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और शहीदों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें मर्यादित होकर सकारात्मक सोच के साथ एक जुट होकर एक-दूसरे को आगे बढ़ाना चाहिए। शहीदों के परिवार से मिलने पर हम सभी के मन में देश प्रेम की भावना का संचार हो जाता है और प्रत्येक व्यक्ति के मन में देश पर मर मिटने के भावना उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का यह पर्व हमें शहीदों की शहादत व उनके बलिदान की स्मृत्ति पुनः जागृत करता है। उपाध्यक्ष कमलेश चैधरी ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि हम हमारे शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते है। उनकी शहादत के कारण ही आज हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे है। उन्होंने सभी से मातृ शक्ति को सम्मान देने की अपील भी की। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने सभी को वैचारिक गुलामी से स्वतंत्र होने का संदेश दिया और कहा कि हमें अपनी नकारात्मक विचारों को बदलना होगा तभी हम समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम में प्रबंधकारिणी समिति द्वारा महाविद्यालय की तीन प्राध्यापिकाओं नीलम अग्रवाल, नीरू चावला व संगीता मनरो को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. विभाग की अधिकारी संगीता मनरो एवं डाॅ0 निशा शर्मा ने युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत शहीद परिवार से सुमन लता जैन को सम्मानित किया और पौधारोपण कार्यक्रम के तहत वसुधा वंदन कर वाटिका का निर्माण किया। जिसमें उन्होंने महाविद्यालय प्रागंण में औषधिय एवं फलदायी पौधे रोपित किए। तदोपरांत उन्होंने वसुधा रज को हाथों में लेकर प्रण प्रतिज्ञा के तहत संकल्प दिलाया कि विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हुए देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रयास करेंगी। कार्यक्रम में एन.सी.सी. कैडैटस को अंडर आॅफिसर, सार्जेंट, काॅर्पोरल व लांस काॅर्पोरल रैंक से सम्मानित किया गया। जिसमें एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ0 रिंकू अग्रवाल व अनीता वर्मा उपस्थित रही। सभागार में महाविद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, कविता गायन, समूह गायन एवं योगा झलकियांे द्वारा श्रोतागण को राष्ट्रमय कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग काॅर्डिनेटर डाॅ0 रेनू, संयोजिका नेहा व सह-संयोजिका मोहिनी द्वारा किया गया। जिसमें मंच का संचालन बड़े ही प्रभावी ढंग से हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ0 मधु मालती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दीपक जैन, सुरेश, नीलम जैन एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित महाविद्यालय का शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग व छात्राएं उपस्थित रही।