महाविद्यालय में 22-23 दिसम्बर को नैक पीयर टीम का दौरा ।

महाविद्यालय का दौरा करने व सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को मान्य करने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम में अध्यक्ष कुलपति डॉ. विष्णु मागरे, प्रवारा मेडिकल शिक्षण संस्थान, महाराष्ट्र से समन्वयक डॉ. शीतल कुमार चट्टोपाघ्याय, कल्याणी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल से व सदस्य डॉ. तरणजीत सूद, सेवानिवृत्त प्राचार्या एस.आई.सी.ए. कॉलेज, मध्यप्रदेश से रही।उन्होनें 22 से 23 दिसम्बर तक महाविद्यालय का दौरा किया। टीम ने प्राचार्या व संचालन समिति के साथ बैठक की और महाविद्यालय की कार्यप्रणाली का औपचारिक निरिक्षण किया। उन्होंने अपने दौरे के दौरान पाठ्यक्रम, शिक्षण और सीखने की गतिविधियों, अनुसंधान कार्य, विस्तार, पाठ्यक्रम योजनाएँ, सीखने की सुविधाओं का मूल्यांकन किया। उन्होनें आई.क्यू.ए.सी. सदस्यो, सभी विभागों के शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग, छात्राओं, एलुमुनाई व अभिभावकों के साथ बातचीत भी की। सभी शैक्षणिक सुविधाओं, प्रशासनिक और सहायक सेवाओं का निरिक्षण किया। उन्होनें दस्तावेज साक्ष्यो की भी जांच की।उन्होंने महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वह हरियाणा प्रांत की संस्कृति को जान पाए और कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली छात्राऐं वास्तव में महाविद्यालय के चमकते सितारे है। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय है। उन्होनें अपनी रिपोर्ट तैयार की और विभिन्न संकाय सदस्यो के साथ एक एक्जिट मीटिगं भी की। उनके दौरे के दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डा. अलका मित्तल के साथ आई.क्यू.ए.सी. कोर्डिनेटर नीलम गुप्ता कन्वीनर डॉ. अमीता गाबा उपस्थित रही।