महाविद्यालय में 14 वे मतदान दिवस पर जिला स्तरीय मतदाता जागरुक अभियान का हुआ आगाज ।
वोट बनवाए, वोट डाले, और अच्छे नेता को चुने- नरेश नरवाल ।वोट से पहले पूर्ण विश्लेषण कर मतदान करे- हरबीर सिंह ।
जिला स्तरीय 14 वे मतदाता दिवस पर आदर्श महिला महाविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों से विधार्थियों ने मतदाता जागरुक अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त, भिवानी नरेश नरवाल, सिटी मजिस्ट्रेट, भिवानी हरबीर सिंह ने शिरकत की। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने विधार्थियों को वोट की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओ के बीच मतदान एक पर्व की तरह होना चाहिए। हमें ऐसा नही सोचना चाहिए कि मेरे एक मत से क्या होगा अपितु इसका महत्व जानकर मतदान में बढ़कर भागीदारी स्थापित करनी चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि युवाओ को लोकतत्रं के प्रति अपने दायित्व को अवश्य निभाना चाहिए। महाविद्यालयों व विद्यालयों को हिदायत दी कि वह मतदाता दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता अवश्य करवाऐं ताकि युवाओं को वोट की महत्वता का पता चला। उन्होनें महाविद्यालयों को सशक्त एलुमुनाई बनाने के लिए कहा ताकि रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हो सके। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के गूढ़ मत्रं भी बताएं।सिटी मजिस्ट्रेट, हरबीर सिंह ने युवाओं को निष्पक्ष होकर मतदान मे भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस वर्ष देश व प्रदेश दोनो के मतदान होने सुनिश्चित है। जिसमें युवाओं को पूर्ण विश्लेषण कर प्रतियाशियों के गुणो व अवगुणो को देखकर मतदान करना चाहिए।उन्होनें यह भी कहा कि भारत में मतदान का समानता का अधिकार है सभी के मत का महत्व समान हैचुनाव आयोग तहसीलदार जयबीर सिवाच ने कार्यक्रम में आएं सभी अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस वर्ष मतदान की थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरुर डालेगें हम, पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अधिक से अधिक वोट बनवाकर मतदान करने के लिए कहा।मतदान ब्राण्ड अम्बेंसडर एड़वोकेट प्रिया लेघा ने तीन शब्द मत, मतदाता, और मतदान के महत्व को युवाओ के साथ साझा किया और अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका अभिनन्दन किया। महाविद्यालय की छात्राओं में मतदान को लेकर अत्याधिक उत्साह है। खासकर जो छात्राऐं पहली बार वोट ड़ालेगी उनके अन्दर बहुत खुशी है।