महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।समारोह के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनों ने भगवान श्रीकृष्ण की होली से संबंधित भजनों की मधुर प्रस्तुति दी। इस सांस्कृतिक संध्या ने पूरे माहौल को भक्तिमय और रंगीन बना दिया।इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग द्वारा होली व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक होली पकवानों जैसे गुजिया, मालपुआ, दही वड़ा आदि की विविधता प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट व्यंजन बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने फूड स्टाल लगाई । जिसमें गोलगप्पे,स्वीट कॉर्न दही पापड़ी ,गुजिया आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने श्री कृष्ण भक्तिमय गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी ।इस अवसर पर प्राचार्या डा.अलका मितल ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और इस प्रकार के आयोजनों को सामाजिक सौहार्द और आपसी मेलजोल बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम बताया।समारोह का समापन रंगों, संगीत और आपसी स्नेह के साथ हुआ, जिससे महाविद्यालय परिवार में उमंग और उल्लास का वातावरण बना रहा।कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य विभाग एवं एथिकल सेल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।
