महाविद्यालय में होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा संगीता मनरो को सेवानिवृत्त पर भाव भीनी विदाई

आदर्श महिला महाविद्यालय के होम साइंस विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका संगीता मनरो 27 वर्षों की सफल सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।प्राचार्या ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संगीता मनरो ने अपने लंबे कार्यकाल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शिक्षण शैली और समर्पण की सभी ने प्रशंसा की। स्टाफ सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की प्रार्थना की।समारोह के अंत में संगीता मनरो ने महाविद्यालय प्रबंधन, सहकर्मियों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभव साझा किए। उनका कहना था कि यह महाविद्यालय हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रिंकू अग्रवाल डॉ ममता वाधवा द्वारा किया गया