महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन।
आदर्श महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन भिवानी 20 मार्च: आदर्श महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अल्का मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर के पहले दिन गणेश वंदना एवं हरियाणवी नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए। प्राचार्या डॉ. मित्तल ने छात्राओं को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, वहीं डॉ. निशा शर्मा ने एनएसएस के मंत्र “ना मैं, बल्कि तुम” को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। शिविर के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया तथा जल संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता और महिला सशक्तिकरण विषयों पर पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योग एवं मेडिटेशन से हुई, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. अपर्णा बत्रा ने खुश रहने के उपाय और जीवन में संतुलन बनाए रखने पर सत्र आयोजित किया। उन्होंने “शेयरिंग एंड केयरिंग” के महत्व को समझाते हुए बताया कि दूसरों की परवाह करना और खुशियाँ साझा करना हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। छात्राओं ने “हम होंगे कामयाब” गीत के साथ उत्साहपूर्वक भागीदारी की। स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु त्रिलोकी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. हर्षा शेखावत ने मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र लिया और छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया। इसके अलावा, होम साइंस विभाग द्वारा देवयानी गोयल के नेतृत्व में केक बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।विश्व कविता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. रामकांत शर्मा द्वारा विशेष काव्य सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने प्रेरणादायक कविताएँ प्रस्तुत कीं।शिविर के अंत में खेल गतिविधियाँ जैसे बैडमिंटन, दौड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, जिससे छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिला।इस शिविर के सफल आयोजन में डॉ. नूतन शर्मा, डॉ. दीपु सैनी, डॉ. सुनंदा शर्मा और डॉ. निधि बुरा का विशेष योगदान रहा।