महाविद्यालय में ‘साइबर क्राइम’ पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन हुआ।

आदर्श महिला महाविद्यालय में ‘साइबर क्राइम’ पर जागरूकता व्याख्यान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी के निर्देशानुसार आदर्श महिला महाविद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा ‘इंटरनेट सुरक्षा दिवस’ पर ‘साइबर क्राइम’ विषय पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचने व सतर्क रहने की सलाह दी। मुख्य वक्ता डॉ. दीपू सैनी (सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस) ने पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराध की गंभीरता व उससे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अंजू रानी व सह-संयोजिका डॉ. दीप्ति, डॉ. ममता चौधरी को सफलता के लिए बधाई दी गई। कार्यक्रम में 12 स्टाफ सदस्य व 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।