महाविद्यालय में लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा को 27 वर्षों के एन0सी0सी0 कार्यभार से सेवानिवृत्त होने पर एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर देकर विदाई दी गई।

कैडेट्स ने गार्ड आॅफ आॅनर के साथ दी विदाई।—-27 वर्षों के एन0सी0सी0 कार्यकाल से सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई—-एन0सी0सी0 अनुशासन, देशभक्ति व कत्र्तव्यनिष्ठा की पूरक- रचना अरोड़ा भिवानी, 28 फरवरी । आदर्श महिला महाविद्यालय में लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा को 27 वर्षों के एन0सी0सी0 कार्यभार से सेवानिवृत्त होने पर एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर देकर विदाई दी गई। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने एन0सी0सी0 को अनुशासन, देशभक्ति व कत्र्तव्यनिष्ठा का पूरक बताते हुए कहा कि एन0सी0सी0 राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा है। जिसे लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा ने बखूबी निभाया। उन्होंने 1995 से एन0सी0सी0 से जुड़ी अनीता वर्मा के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि वह आगे इसी प्रकार महाविद्यालय की गतिविधियों के साथ इसी समर्पण भाव के साथ जुड़ी रहेंगी। कैप्टन डाॅ0 अनिल तंवर ने मंच से लेफ्टिनेंट के कार्य को सैल्यूट करते हुए बताया कि एन0सी0सी0 कैडेट्स के सर्वांगीण विकास की सूत्रधार है। उन्होंने लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा के एन0सी0सी में दिए गए सहयोग व कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक कैंप में उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया व पूर्ण समर्पण भाव से कार्य किया। लेफ्टिनेंट अनीता वर्मा ने एन0सी0सी0 से संबंधित अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि एन0सी0सी0 ने न केवल उन्हें जीना सिखाया है अपितु हर परिस्थितियों के साथ उचित ताल-मेल बनाने की शक्ति भी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि एन0सी0सी0 की सेवानिवृत्ति के बाद भी वह जिंदगी के अंत काल तक इससे जुड़ी रहेंगी । इस अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ भी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अन्य प्राध्यापिकाओं ने भी अपने अनुभवों को मंच के माध्यम से सांझा किया। कार्यक्रम में एन0सी0सी0 का कार्यभार डाॅ0 रिंकू अग्रवाल को सौंपने पर प्राचार्या ने उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का शिक्षकवर्ग, एन0सी0सी0 कैडेट्स के साथ उपस्थित रहा । कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका डाॅ0 रिंकू अग्रवाल व सह-संयोजिका डाॅ0 रेणू व नीरजा परमार द्वारा किया गया।