महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन।
सांस्कृतिक गतिविधियां आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व निखार में सहायक – अजय गुप्ता
आदर्श महिला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन
शिक्षा के साथ-साथ संास्कृतिक गतिविधियों में छात्राओं की भागीदारी उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। इस प्रकार की गतिविधियांे से उनके व्यक्तित्व एवं भाषा कौशल का विकास होता हैं। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित ‘प्रतिभा खोज’ कार्यक्रम ‘फ्रैगरेंसिज’ में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक समिति अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहे। उन्होनें यह भी कहा कि इस प्रकार के मंच के माध्यम से छात्राएं अपनी छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने में सहायक होती हैं। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मॉ शारदे के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुई। जिसकी प्रस्तुति बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल ने दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अजय गुप्ता की बेटी आकृति रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने की। उन्होनें सभी छात्राओं को उत्कृष्ठ प्रस्तुति के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में भागीदारी से रोजगार के अन्य विकल्प सामने आते हैं। जिसे छात्राएं अपनी प्रतिभा अनुरूप अपना सकती हैं। उन्होनंे यह भी कहा कि हमें प्रतिस्पर्धा में भागीदारी केवल सिखने के लिए करनी चाहिए, न कि हार -जीत के लिए। उन्होनें यह भी बताया कि इस मंच के माध्यम से आने वाले यूथ फैस्टिवल के लिए छात्राओं का विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयन हो जाता हैं। प्रथम वर्ष की छात्राओं ने नृत्य-गायन व मोनो ऐक्टिग की प्रस्तुति के माध्यम से सभागार को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर निर्णायक मण्डल में डॉ. इंदू शर्मा, डॉ. वन्दना वत्स व डॉ. सविता गौड़ रही। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. नूतन शर्मा व सह-संयोजिका डॉ. ममता वधवा रही। कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार रहा-नृत्य में रिदम ने प्रथम स्थान, तनु ने द्वितीय स्थान, रौनक ने तृतीय स्थान, गीत गायन में रवीना ने प्रथम स्थान, रीतु ने द्वितीय स्थान, कविता पाठ में प्रीति ने प्रथम स्थान, रवीना ने द्वितीय स्थान, नन्दिनी ने तृतीय स्थान, मोनो ऐक्टिग में मानी ने प्रथम स्थान, रगोली में मुस्कान प्रथम स्थान, आशा द्वितीय स्थान, कार्टूनिग में रिकू प्रथम स्थान, मिरर आर्ट में कमलेश प्रथम स्थान, कोमल द्वितीय स्थान, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तनीषा प्रथम स्थान, रवीना द्वितीय स्थान, साक्षी तृतीय स्थान, फोटोग्रॉफी एण्ड़ रील मेेकिंग गरिमा शर्मा प्रथम स्थान, मानी द्वितीय स्थान पर रही।