महाविद्यालय में पारंपरिक होली व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

आदर्श महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने 4 मार्च 2025 को पारंपरिक होली व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 10 टीमों (20 प्रतिभागी) ने भाग लिया।प्रतिभागियों ने होली के पारंपरिक व्यंजन जैसे कि गुजिया, शाही टुकड़ा, दही बड़े, कांजी बड़े, मल पुआ, कचौड़ी और गुलाब जामुन आदि बनाए। इन व्यंजनों का निर्णय श्रीमती संगीता मानरो और श्रीमती बबिता चौधरी ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल और जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक बुवानीवाला जी ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया।