महाविद्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव प्रतिभा पर्व का हुआ समापन।
जिस राष्ट्र की बेटियां शिक्षित उस देश का भविष्य उज्जवल- मनमोहन गोयल—- 17 महाविद्यालयों से 209 विद्यार्थियों ने विभिन्न 18 प्रतियोगिताओं में प्रतिभा पर्व में दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर—– वैश्य महाविद्यालय, भिवानी ने जीती आॅवर आॅल ट्राॅफीभिवानी 12 मई। शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की पूंजी है। जिस राष्ट्र की महिलाएँ शिक्षित होती है, वो राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर रहता है। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय उत्सव ’प्रतिभा पर्व’ के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र मे बतौर मुख्य अतिथि मेयर नगर परिषद्, रोहतक मनमोहन गोयल ने कहे। उन्होंने स्वर्गीय भगीरथमल बुवानीवाल की 97वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि आज उनके द्वारा देखा गया महिला शिक्षा का सपना पूर्ण रूप से साकार हो रहा है। आज के युग में महिला महाविद्यालयों का बड़ा महत्त्व है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी जीत का परचम लहराकर देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने छात्राओं को यह भी कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है, जिसको कोई चुरा नहीं सकता अपितु यह बांटने से अधिक बढ़ता है।कार्यक्रम के पारितोषिक वितरण एवं समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर0 के0 मित्तल ने महाविद्यालय को भव्य ’प्रतिभा पर्व’ के सफल आयोजन पर बधाई दी और छात्राओं को निरंतर कक्षा के बाहर भी सीखने के लिए प्रेरित किया। बिल गेट्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हासिल करने वाली बहुत सी शिक्षा कक्षा से बाहर पाते है। चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा चलाए गए हाॅबी क्लब की सफलता उन्हें विद्यार्थियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने में दिखी। उन्होंने उपनिषदों में निहित पंचकोष ज्ञान को भी जीवन में अपनाने पर बल दिया। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि प्रतिभा पर्व जैसे उत्सव विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने का अवसर प्रदान करते है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओ में भागीदारी करने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और एक दूसरे की प्रतिभा को जानने का अवसर मिलता है। साथ ही उन्होंने समाज निर्माण में लड़कियों की शिक्षा के महत्त्व को भी बताया। महाविद्यालय प्राचार्या रचना अरोड़ा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को परिणाम की परवाह न करते हुए पूरी मेहनत व लगन से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। लगातार प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। दो दिवसीय ’प्रतिभा पर्व’ 2023 के आयोजन में महाविद्यालय की 19 परिषदों तथा प्रकोष्ठों ने 18 प्रतियोगिताओं का आयोजन डाॅ0 अपर्णा बत्रा के नेतृत्व में आयोजक दल डाॅ0 रिंकू, डाॅ0 निशा, डाॅ0 रेणू, व गायत्री आर्या के सहयोग से किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भी सात प्रतियोगिताओं – लोक अनुगूंज, गायन प्रतियोगिता, लोकनृत्य प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, पेपर प्रेजेंटेशन, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग और निबंध लेखन का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया। प्रतिभा पर्व में प्रदेश के 17 महाविद्यालयों – कुरूक्षेत्र, रोहतक, कलानौर, हिसार, झोझूं कलां, दादरी, बवानी खेड़ा, भिवानी आदि स्थानों से आए 209 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली पहली दो टीम हाॅस्ट काॅलेज की ही थी परंतु नियमानुसार प्रतिभा पर्व चैंपियंस ट्राॅफी स्वयं के लिए न रखते हुए बाहर से आए महाविद्यालयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले वैश्य महाविद्यालय, भिवानी को दी गई।कार्यक्रम में मंच का संचालन बड़े ही प्रभावी ढ़ंग से डाॅ0 अपर्णा बत्रा, डाॅ0 निशा शर्मा व पूजा लांबा के द्वारा किया गया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न रहें-लोक अनुगूंज प्रथम स्थान – श्रीकांत, डी0एन0 काॅलेज, हिसारद्वितीय स्थान – पीयूष, वैश्य काॅलेज, भिवानीतृतीय स्थान -टविंकल और रूचिका, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीरसरंग प्रथम स्थान – हर्ष, वैश्य काॅलेज, भिवानीद्वितीय स्थान- अमीषा, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीतृतीय स्थान- श्रुति, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीपोस्टर मेकिंग प्रथम स्थान – लक्षिता व स्नेह, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीद्वितीय स्थान -डिम्पल व अमीषा, वैश्य काॅलेज, भिवानीतृतीय स्थान -शारदा व आस्था राजकीय काॅलेज, रोहतकपेपर प्रेजेंटेशन कॉन्टेस्ट इन मैथ्स प्रथम स्थान- अंकित, श्री सत् जींदा कल्याण काॅलेज, कलानौर। द्वितीय स्थान – मोक्षा, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी।तृतीय स्थान – पुनीता, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीपरंपरा (रंगोली प्रतियोगिता) प्रथम स्थान – मनीषा, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीद्वितीय स्थान – स्वाति, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीतृतीय स्थान – मनीषा, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीस्लोगन राइटिंग प्रथम स्थान- अभिषेक, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीद्वितीय स्थान- योगिता, महिला महाविद्यालय, झोझूं कलांतृतीय स्थान- सिमरन आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीपोस्टर मेकिंग प्रथम स्थान – सिमरन, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीद्वितीय स्थान- श्वेता, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीतृतीय स्थान- खुशी जांगड़ा, वैश्य काॅलेज, भिवानीनिबंध लेखन – प्रथम स्थान- विशाखा, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानीद्वितीय स्थान – रेखा, एम0एन0एस0 काॅलेज, भिवानीतृतीय स्थान – खुशबू, आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी