महाविद्यालय में कानून सजगता प्रकोष्ठ द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन।

महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में कानून सजगता प्रकोष्ठ द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता रेणु बाला सैनी, वाइस प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भिवानी और लीगल एड काउंसल ने स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली और इसके लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध, महिला अधिकार आदि मुद्दों पर भी जानकारी दी।कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी संकायों की 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।