महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
आदर्श महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालयों से 6 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में 8 विभिन्न विषयों से संबंधित राउंड रखे गए, जिनमें वाणिज्य, सामान्य ज्ञान, उद्यमशीलता, लोगो और रैपिड फायर राउंड शामिल थे। जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अलका मित्तल ने कहा, “प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है। यह उनके समय प्रबंधन, टीम प्रबंधन, संचार कौशल और रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देता है।”
वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्या ने विशेष तौर पर बधाई दी। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नीरू चावला ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और कहा, “परीक्षाओं में भागीदारी से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी हम स्वयं को तैयार कर पाते हैं।”
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:
प्रथम स्थान – खुशी और कोमल (आदर्श महिला महाविद्यालय)
द्वितीय स्थान – लावण्या और आयुषी आदर्श महिला महाविद्यालय
तृतीय स्थान – अमन और नवीन (झज्जर) का रहा।
कार्यक्रम में क्विज मास्टर की भूमिका डॉ.गायत्री बंसल और डॉ.प्रीति शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर डॉ अमिता गाबा, अनीता वर्मा, डॉ.आशिमा यादव, शीतल केडिया और हिमांशी जैन भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में ऑडियंस ने भी अपनी भागीदारी दिखाई।