महाविद्यालय, भिवानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत एंटी टोबैको सेल एवं लीगल सेल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या रचना अरोड़ा के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में ही पोस्टर मेकिंग स्लोगन लेखन, रैली एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विषय “हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं”, “तंबाकू को ना कहें” रहा । जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने पूर्ण जोश के साथ भागीदारी स्थापित की। शपथ समारोह में छात्राओं ने यह शपथ ली की , मैं संकल्प लेती हूँ कि मैं अपने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं करुँगी और किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करुँगी और अपने परिवार या परिचितों को धूम्रपान न करने / किसी भी तम्बाकू उत्पादों का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करुँगी । मैं अपने सहयोगियों को भी तम्बाकू का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करुँगी । शपथ समारोह के बाद रैली निकाली गई। रैली के पीछे का मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करना और तंबाकू मुक्त समाज बनाना था। इस अभियान का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य के अलावा पर्यावरण पर तंबाकू की खेती, उत्पादन, वितरण और कचरे के हानिकारक प्रभाव के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करना रहा ।स्लोगन और पोस्टर का मूल्यांकन सामग्री की मौलिकता और प्रस्तुति कौशल के आधार पर किया गया। सर्वश्रेष्ठ 4 स्लोगन लेखन और पोस्टर को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. दीपू सैनी (नोडल अधिकारी-तंबाकू विरोधी प्रकोष्ठ), डॉ. मधु मालती (समन्वयक, कानूनी प्रकोष्ठ) और डॉ. रीतिका (सदस्य, तम्बाकू विरोधी प्रकोष्ठ) के द्वारा किया गया ।