महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल, डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव के द्वारा विभिन्न11 पौधे सरस्वती उद्यान मे रोपित किए गए
कुशल प्रशासक, प्रसिद्ध समाजसेवी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल, डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव के द्वारा विभिन्न धार्मिक व औषधिय गुणों से भरपूर आंवला ,अपराजिता एवं अन्य 11 पौधे सरस्वती उद्यान मे रोपित किए गए। पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर डाॅ0 अरूणा सचदेव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह औषधिय व धार्मिक पौधे हमारी परंपरा के प्रतीक है। हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है। आज मनुष्य आधुनिकता व तकनीकी क्रांति से कुचक्र में फसकर अपना जीवन और अधिक जटिल बना रहा है। हम अपनी संस्कृति व परंपराओं को भूलकर केवल भेड़चाल चल रहे है। पहले यह औषधिय पौधे हर घर में मिलते थे। आज महाविद्यालय में महासचिव अशोक बुवानीवाला के जन्मदिवस पर यह पौधे रोपित करके उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है उन्होंने महासचिव अशोक बुवानीवाला को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं भी दी। प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने उनके जन्मदिवस की मंगलकामनाओं के साथ उनकी लम्बी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की और कहां की वह महाविद्यालय की प्रगति एवं उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, उनके द्वारा महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए किए गए कार्य सदैव सराहनीय रहेंगे। कार्यक्रम में छात्रावास वार्डन अनीता, प्राध्यापिका नेहा व महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।