महाविद्यालय के सूत्रधार भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि।

आज हम एक ऐसी आत्मा का स्मरण कर रहे हैं जिन्होंने सेवा के मार्ग पर चलकर अपना जीवन जिया और सबको प्रेरणा का मार्ग दिखाया। यह उद्गार वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष, अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पाजंलि सभा में कही। गुप्ता ने यह भी कहा कि पिछले 32 वर्षों से भगीरथमल बुवानीवाला का परिवार उनकी पुण्यतिथि पर इस प्रकार के आयोजन करता है जो निश्चित रूप से सीखने योग्य बात है। भगीरथमल ने समाज सेवा व महिला शिक्षा के साथ-साथ अपने परिवार में भी उच्च संस्कारों का पोषण किया है। उन्होनें कहा कि भगीरथ मल ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भिवानी में अनेक विद्यालय व महाविद्यालय निर्माण करवा कर शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य किया।इस अवसर पर मुंगीपा शिक्षण संस्थान के संचालक राधेशयाम कोशिक ने कहा कि भगीरथमल स्वयं समरसता के प्रत्यक्ष उदाहरण थे। उन्होंने अपने सेवा कार्यों में कभी भेदभाव नहीं किया। उनका जीवन असंख्य लोगों के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बिंदु है। कोशिक ने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति अपने माता-पिता के पुण्य से गुण, शील, शिक्षा और योग्यता प्राप्त करता है। यह विचार स्व. भगीरथमल और उनके सुपुत्रों पर बिल्कुल सही बैठता है। महिला शिक्षा के पक्षधर भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में नगर के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्राध्यापिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में गणमान्य व्यक्तियो व उनके पुत्रो ने त्रिवेणी भी लगाई। महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने अपने पिता को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होनें सामाजिक उत्थान के प्रत्येक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए। सालों पहले सोशल मीडिया के अभाव में भी देश के प्रत्येक कोने से उनका जुड़ाव रहा। वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वह महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक रहें। वह शिक्षा रूपी गंगा को छोटी काशी में बहाकर लाए। उन्हें प्रसिद्ध समाजसेवी, कर्मयोगी एवं इतिहासकार बताते हुए यह भी कहा कि महाविद्यालय की उन्नति ही उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है। जिसके लिए महाविद्यालय का समस्त परिवार पूरी लगन से कार्यरत है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ0 अलका मित्तल ने कहा कि उनकी देन आदर्श महिला महाविद्यालय आज अनेको-अनेक छात्राओं को शिक्षा रूपी फूल से फलीभूत कर रहा है। जिसकी सुगंध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल रही है। इस अवसर पर सुन्दरलाल अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल राधेश्याम बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला, सुशील बुवानीवाला, नीलम जैन, प्रवीन गर्ग, बलराज दवाई वाले, पीडी अग्रवाल, सुभाष सोनी, कामरेड रवि खन्ना, कमला गुरेजा, संजय गोयल, प्रो, पवन गुप्ता सहित महाविद्यालय का समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।