महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ-नवज्योति द्वारा ’स्लोगन लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के दिशा-निर्देशन में हुई इस प्रतियोगिता का विषय ’महिला सशक्तिकरण’ रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज का समग्र विकास है, क्योंकि महिलाएं समाज की बुनियाद हैं, अगर वे सशक्त हैं, तो समाज भी सशक्त होगा। शिक्षा महिला सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। प्रतियोगिता मे 30 छात्राओं की प्रतिभागिता रही। प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा-साक्षी बी0ए0 तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर, लक्षिता बी0ए0 द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर व स्नेह बी0ए0 द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।