महाविद्यालय की छात्राओं ने अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में शानदार प्रदर्शन किया
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत हमारे महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं ने अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। अपनी प्रतिभा, मेहनत और रचनात्मकता के बल पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।प्रतियोगिता में छात्राओं ने निम्न पुरस्कार अर्जित किए:
मेहंदी प्रतियोगिता – द्वितीय स्थान
मॉडलिंग प्रतियोगिता – द्वितीय स्थान
पोस्टर प्रतियोगिता – तृतीय स्थान
रंगोली प्रतियोगिता – तृतीय स्थान
सोलो सितार प्रतियोगिता – तृतीय स्थान
सोलो तबला प्रतियोगिता – तृतीय स्थान
इस शानदार उपलब्धि के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से विजेता छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनकी यह सफलता न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी छात्राएँ इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगी।