महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया।
आदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शनआदर्श महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया।नॉर्थ इंडिया जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महाविद्यालय की छात्रा रचना ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमें उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।इसी क्रम मे 11वीं नेशनल आई स्टॉक चैंपियनशिप में महाविद्यालय की छात्रा भावना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। भावना के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आगामी ‘खेलो इंडिया’ प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। जो उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।इस शानदार उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्रबंधक समिति व प्राचार्या ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल भी जीवन में आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम है। हरियाणा की बेटियां खेलों में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू व विभाग अध्यक्ष नेहा,डाॅ. मोनिका सैनी ने भी छात्राओ को बधाई दी।