महाविद्यालय की छात्राओं को रोज़गार परख तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आज प्राचार्या अलका मित्तल ने अपनी टीम के साथ रोहतक में स्थित एमएसएमई टक्नलोजी सैंटर मे दौरा किया।

महाविद्यालय की छात्राओं को रोज़गार परख तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आज प्राचार्या अलका मित्तल ने अपनी टीम के साथ रोहतक में स्थित एमएसएमई टक्नलोजी सैंटर मे दौरा किया। सैंटर में छात्राओं के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम की जानकारी हासिल की। साथ मे सैन्टर के प्रभारी एन के जैन भी है।