महाविद्यालय की एन0 एस0 एस0 सेल से दो स्वयंसेविकाआओं का साहसिक शिविर में हुआ चयन

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन0 एस0 एस0 सेल से दो स्वयंसेविकाआओं का साहसिक शिविर में चयन हुआ। यह शिविर 16 नवम्बर 2023 से 25 नवम्बर 2023 तक रहा। यह शिविर मनाली के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आफ माउंटेन सेलिंग एंड अलाइड स्पोट्स (ए0बी0वी0ई0ए0म0ए0स0) जो कि भारत के प्रमुख पर्वतारोहण संस्थानों में से एक है। इस शिविर के अंतर्गत स्वयंसेविका, नितिका और मनीषा ने आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी के साथ – साथ जिला भिवानी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस शिविर में पाठ्यक्रम वरिष्ठ, लिडर और मुख्यालय में जलपान के विभिन्न कत्र्तव्य निभाएं। स्वयंसेविकाओं ने संग्रहालय का दौरा किया जिसमें पर्वतों पर उपयोग होने वाली वस्तुओं को दिखाया और उनके बारे में जानकारी दी। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करवाई गई जैसे कृत्रिम दीवार पर चढ़ना, रेपलिंग, ट्रकिंग, गाँठ अभ्यास, रोक कलाइबिंग और पर्वतों के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर के अंत में सभी स्वयंसेविकाओं को और साथ ही कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस शिविर में स्वयंसेविकाओं के चयन में होने वाले सभी गतिविधियाँ प्राचार्या, डा0 अल्का मित्तल के दिशा दर्शन में और कार्यक्रम अधिकारियों, डा0 अन्नु और डा0 निधि बुरा के दिशानिर्देशन में की गई।