महाविद्यालय की एन.एस.एस. सेल की दोनों इकाइयों’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कैम्प का समापन समरोह पूरे जोश एवं निष्ठा के साथ किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन.एस.एस. सेल की दोनों इकाइयों’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय दिन रात कैम्प का समापन समरोह पूरे जोश एवं निष्ठा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. आशा पूनिया, एसिस्टेंट प्रोफेसर जोलॉजी विभाग , ने अपने वक्तव्य के माध्यम से स्वयं सेविकाओं में जोश भर दिया। उन्होंन स्वयंसेविकाओ को अपने एन. एस.एस. लक्ष्यगीत से प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया ।महाविद्यालय प्राचार्या रचना आरोड़ा ने स्वयं सेविकाओं को कैम्प के दौरान साथ बिताए समय से जीवन में प्रेरणा लेने के लिए कहा ।डॉ.आशा पुनिया का स्वंयसेविकाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया व उन्हें एक तुलसी का पौधा भेंट कर हरे भरे भारत की कल्पना की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर माँ शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित कर की गई। समापन समारोह में स्वयं सेविकाओं ने गणेश वन्दना, एन. एस. एस. लक्ष्यगीत, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, स्किट, राजस्थानी नृत्य, कविता, रैप गीत, चुटकले एवं समूह नृत्यों के माध्यम से भारत की अनमोल संस्कृति को एकता के सूत्र में पीरों दिया। कुमारी सफूर्ति ने गणेश वन्दना, खुशी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविता, पदमा ने कृष्ण भक्ति पर नृत्य, सोनिया ने गौमाता की रक्षा पर रैप साँग, की प्रस्तुतियां दी। पानी के बचाव का संदेश एक नृत्य के माध्यम से दिया। एन. एस. एस. के लक्ष्य गीत के माध्यम से समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम अधिकारियों संगीता मनरो, डा. निशा शर्मा, डा. नूतन शर्मा, डा. दीपू सैनी, छात्रावास की वार्डन अनिता एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन में आयोजित सात दिवसीय कैंप के सफल समापन पर महाविद्यालय प्राचार्या ने सभी को बधाई दी।