महाविद्यालय की एन. एस. एस. सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीप कैम्प के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं ने मार्च पास्ट की रिहर्सल के पश्चात् ‘क्लीनिकल साइकालोजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आदर्श महिला महाविद्यालय, भिवानी की एन. एस. एस. सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीप दिन रात कैम्प के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं ने मार्च पास्ट की रिहर्सल के पश्चात् ‘क्लीनिकल साइकालोजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डा. पंकज शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय, भिवानी द्वारा लिंग भेद एवम लिंग प्राथमिकता विषय पर समाज की सोच का आईना दिखाया गया। गुब्बारों द्वारा एक समूह- क्रिया के माध्यम से संदेश दिया कि मानव सोच को सकारात्मक होना चाहिए ताकि सुंदर समाज की कल्पना पूर्ण हो सके। स्वयं सेविकाओं ने अधिकृत गाँव सूई में जाकर वहाँ कि लुप्त हुए जल समीतियो स्त्रोतों का दौरा कर जलसंरक्षण के महत्व को समझा। आर्गेनिक फारमिंग विषय पर गाँव वालों के विचार जाने।” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसे ज्वलंत मुद्दे पर एक स्किट के माध्यम से गाँव वालों को लिंग भेद न करने के लिए प्रेरित किया “डोर टू डोर” कैम्पेनिंग करते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।