मतदाता जागरूक अभियान के तहत एक सेमीनार आयोजित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार आदर्श महिला महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूक अभियान के तहत एक सेमीनार आयोजित किया गया। सेमीनार का आयोजन भिवानी चुनाव कार्यालय के सहयोग से विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में वोटर जागरूक क्लब की नोडल अधिकारी श्रीमती रिंकू अग्रवाल व सहयोगी टीम श्रीमती सुशीला व श्रीमती बबीता चैधरी द्वारा किया गया।इस सेमिनार में मुख्य वक्ता चुनाव ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रविंद्र तंवर, विधिक स्वयं सेवक राजेश बिष्ट, सक्षम युवा मनीषा व प्रीतम कुमार ने मतदाता के अधिकार व कानूनी जानकारी पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार में मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रिंकू अग्रवाल द्वारा किया गया।चुनाव ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघा ने अपने संबोधन में कहा कि एक मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है। हमें अपने मत का प्रयोग पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए। लोकतांत्रिक देश में हमें अपना नेता चुनने कि पूर्ण आजादी है। हमें अपने मत के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। साथ ही छात्राओं से अपील की कि वह अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनें, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें। अधिवक्ता रविंद्र तंवर ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 2023 की थीम ‘‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता‘‘ रखी गई है। एक देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हर किसी को वोट देना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं को यह भी जानकारी दी कि मतदान दिवस के दिन देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में 18 साल के उम्र के वोटरों की पहचान की जाती है। पात्र मतदाताओं में 18 साल के हो चुके युवाओं को शामिल किया जाता हैं। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने कहा कि 25 जनवरी को भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए शपथ लेनी चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई उम्मीदवार आपको पसंद नही आता तब हम नोटा का भी प्रयोग कर सकते है। सेमिनार में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी गायत्री आर्या व समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग सहित छात्राएँ उपस्थित रहीं।