मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया।
आदर्श महिला महाविद्यालय में वोटर जागरूकता क्लब और समाजशास्त्र विभाग के संयोजन से मतदाता जागरूकता दिवस महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा के दिशानिर्देशन में मनाया गया। 25 जनवरी 2011 को पहली बार तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल देवी सिंह ने इसका शुभांरभ किया था। तभी से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग प्रतिवर्ष इस दिन के लिए एक थीम निर्धारित करता है। वर्ष 2023 की थीम ’वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूँ।’ निर्धारित की गई है जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को सही एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक करना है। महाविद्यालय में इस दिवस पर स्लोगन, पेंटिंग और विचार-विमर्श प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती ममता वाधवा ने संविधान में निर्वाचन आयोग और मतदाता के महत्त्व को अपने वक्तव्य के द्वारा छात्राओं को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ताओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रीमती बबीता चैधरी और श्रीमती ऋचा आर्या ने इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने छात्राओं को सजग होकर निष्पक्ष एवं सही मत का उपयोग कैसे करना है, विषय पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने राष्ट्र हित को सर्वाेपरि समझते हुए, उचित प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय वोटर कार्ड नोडल अधिकारी श्रीमती रिंकू अग्रवाल ने छात्राओं को शपथ दिलवाते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूक किया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नलिखित रहाः-साक्षी बी.ए. द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, आयुशी बी.काॅम प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर, लवन्या बी.काॅम तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर व सांत्वना पुरस्कार तान्या बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती रचना अरोड़ा ने आयोजक मंडल को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।