भौतिकी विभाग एवं एन.सी.सी सेल के संयुक्त तत्वाधान मेंनेशनल स्पेस डे’ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी के भौतिकी विभाग एवं एन.सी.सी सेल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 अगस्त 2024 को ‘नेशनल स्पेस डे’ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को ‘चंद्रयान अभियान -3’ से संबंधित लघु फिल्म के माध्यम से ‘स्पेस डे‘ के महत्त्व को समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने विचार विषय अनुरूप साझा किए। भौतिकी विभाग के सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान विभाग समन्वयिका डॉ. निशा रानी एवं एन.सी.सी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिंकू अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए।