बसंत पंचमी के अवसर पर कॉलेज में धार्मिक आयोजन।
कॉलेज में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों ने मंदिर को पीले रंग के फूलों, रंग-बिरंगी रंगोलियों और देवी सरस्वती की प्रतिमा से खूबसूरती से सजाया। इसके उपरांत, केसर युक्त खीर बनाकर मां सरस्वती को भोग अर्पित किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक जागरूकता और एकता की भावना को बढ़ावा देना था।

