बनारसी दास गुप्त जी की जयंती पर योग प्रतियोगिता का आयोजन।

राजीव गॉधी महिला महाविद्यालय ने जीती योग चैपिंयन की ट्राफीसंजू को मिला बेस्ट योगी का खिताब भिवानी 5 नवम्बर। योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन का प्रतीक है तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए योग का दिनचर्या में शामिल होना नितांत आवश्यक है। योग शरीरिक व्यायाम, शारीरिक मुद्रा, ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है। यह उद्धगार हरियाण के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्त की जंयती पर आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित योग प्रतियोगिता के अवसर पर मुम्बई से आई मुख्य अतिथि बनारसी दास गुप्त की बेटी प्रोमिला अग्रवाल ने कहे। उन्होनें कहा कि मेरे पिता जी द्वारा किए गए नारी शिक्षा के लिए संघर्षो की मैं गवाह हूँ । उनकी कर्त्तव्य निष्ठा व दृष्ढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है कि आज हम उनके दिखाऐं आदर्शो पर चल रहे हैं। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश मलिक ने बनारसी दास गुप्त की जयंती पर उन्हे पुष्पांजलि देते हुए, सभी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि योग की उत्पति हिन्दू धर्म से हुई है। योग व्यक्ति में अनुशासन व सकारत्मक दृष्टिकोण पैदा करता है। उन्होनें यह भी बताया कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के अतंर्गत प्रतिवर्ष योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय योग टीम का चयन होता है। चयनित योग छात्राएं राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओ मे भाग लेती है। तदोपरांत उन्होनें योग प्रतियोगिता के आरम्भ करने की विधिवत् घोषणा की। महाविद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने बनारसी दास गुप्त के जीवन से जुडे़ समाज सेवा के किस्से को साँझा करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होनें यह भी कहा कि उनके द्वारा दिखाऐं गए आदर्शां का मैं सदैव ऋणी रहूँगा।वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि उनके अन्दर अलग समर्पण भाव रहा। उनकी विधाएँ, गुण, कार्यशैली और उनके मन की भावनाओ को यदि हम आगे बढाए तो उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। आदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि योग और ध्यान के साथ उनका विशेष लगाव रहा था। वह सदैव मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहेगें। उन्होनें नारी शिक्षा के महत्व को वर्षो पहले जाना और आदर्श महिला महाविद्यालय रुपी शिक्षा के पौधे को रोपित किया जो आज वट वृक्ष बनकर हजारो छात्राओं को शिक्षित कर रहा हैं। बॉक्स में आदर्श महिला महाविद्यालय में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आयोजित योग प्रतियोगिता में झोझूकंला, राजीव गॅाधी महाविद्यालय, यूटीडी, आदर्श महिला महाविद्यालय से तीस छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें उन्होनें अनिवार्य आसन पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, धनुरासन, कर्णपीड़ा आसन, गरुड़ा आसन व अन्य 13 आसन किए। निर्णायक मडंल की भूमिका में ड़ॉ विरेन्द्र सहायक प्रवक्ता तोशाम, डॉ. अनीता सहायक प्रवक्ता सी.बी.एल.यू., अन्जू लोहान, सीता, योगा कोच महेन्द्र व अमन रहे। इस अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, महासचिव अशोक वुवानीवाला, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, आदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता उनके पुत्र व पुत्रवधू, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता, सुदंर लाल, सुरेश दौरालिया, विजय किशन, पवन केड़िया, पवन वुवानीवाला, सुशील वुवानीवाला, रामदेव तायल, ओमप्रकाश, सविता श्योरान, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल, मंच संचालिका डॉ. मधु मालती, डॉ.. रेनू, नेहा, मोहिनी, समस्त शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा। परिणाम निम्न रहा प्रथम स्थान राजीव गॉधी महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान आदर्श महिला महाविद्यालय, व तृतीय स्थान पर यू.टी.ड़ी रही। बेस्ट योगी केरु महिला महाविद्यालय से संजू रही।