प्रतिभावान बनें सफलता आपके कदम चुमेंगी – डाॅ0 अलका मित्तल

सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए आदर्श महिला महाविद्यालय में छात्रसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल ने की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए कर्तव्यों का पालन करना प्रत्येक विद्यार्थी का परम कर्तव्य है। यह अवस्था आपके जीवन का स्वर्णिम काल है। महाविद्यालय का प्राध्यापक वर्ग अत्यंत सुयोग्य, कर्मठ एवं अनुभवी है, जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते है। प्रतिभावान बनें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए। छात्राओं को नियमित रूप से क्लासेज लगाने , अनुशासन का पालन करने , समयप्रबंधन व महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों से भी अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने छात्राओं से अपील की कि आप महाविद्यालय की गरीमा को बनाए रखे और महाविद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने व नियमानुसार लाइब्रेरी का उचित प्रयोग करने की भी सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय आपके लिए बहुत ज्यादा अमूल्य है, इस समय आप बहुत कुछ सीख सकते हैं, इसलिए इस समय को व्यर्थ न गवाएं और प्रतिभावान बने सफलता अपने आप आपके कदम चूमेगी ।कार्यक्रम संयोजिका डाॅ0 रिंकू अग्रवाल रही। उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों व समय ≤ पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में उचित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भागीदारी स्थापित करें। जिससे आप अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकेंगीं । कार्यक्रम में महाविद्यालय उप प्राचार्या नीलम गुप्ता सहित समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।