“पत्रकारिता पर बाज़ारवाद का बढ़ता प्रभाव“ पर आयोजित हुई संगोष्ठी।
’’कोई भी पुत्र, कोई भी पिता, कोई भी परिवार कोई भी प्रतिज्ञा कोई भी परम्परा राष्ट्र से ऊपर नही हो सकती’’-गजेंद्र चैहानबाजार संचालित पत्रकारिता कोई नई अवधारणा नही-त्रिभुवन पत्रकारिता के भविष्य को मिलेगा प्रोद्योगिकी द्वारा आकार- आर.के. अनायत“पत्रकारिता पर बाज़ारवाद का बढ़ता प्रभाव“ पर आयोजित हुई संगोष्ठी भिवानी 15 अप्रैल 2023’’कोई भी पुत्र, कोई भी पिता, कोई भी परिवार कोई भी प्रतिज्ञा कोई भी परम्परा राष्ट्र से ऊपर नही हो सकती’’ यह वक्तव्य गजेंद्र चैहान ने आदर्श महिला महाविद्यालय और जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में विषय “पत्रकारिता पर बाज़ारवाद का बढ़ता प्रभाव“ पर आयोजित हुई संगोष्ठी मे साझा किये। उन्होने कहा कि पत्रकार लगातार बदलते मीडिया परिदृश्य में प्रासंगिक बने रहने के लिए बदलाव के लिए तैयार रहें और तकनीकी प्रगति के इस युग में, मीडिया संगठनों को अपने दर्शकों को नवीन और आकर्षक सामग्री प्रदान करने के लिए नई तकनीकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाना चाहिए । महाविद्यालय मे आयोजित क्रार्यकम मे गजेंद्र चैहान, मशहूर फिल्म जगत के कलाकार और कुलपति, पंडित लख्मी चंद परफार्मिंग और विज़ुअल आट्र्स राज्य विश्वविद्यालय और प्रो. आर के अनायथ, कुलपति, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार क्लब भिवानी के सहयोग से आदर्श महिला महाविद्यालय द्वारा “पत्रकारिता पर बाजारवाद का बढ़ता प्रभाव“ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में चर्चा के लिए उपस्थित रहे। त्रिभुवन जी, प्रतिष्ठित पत्रकार, लेखक और शिक्षाविद, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे ।’’आज के युवा इस प्रवृत्ति से सबसे अधिक प्रभावित हैं, क्योंकि वे मीडिया सामग्री के सबसे बड़े उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं’’। अशोक बुवानीवाला, महासचिव, ने सेमिनार के विषय ’’पत्रकारिता पर बाजारवाद के बढते प्रभाव’’ के महत्व के बारे में बताते हुए कहा। उन्होंने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की कई उपलब्धियों का अवलोकन प्रदान किया और पत्रकारिता को रेखांकित करने वाले नैतिक और पेशेवर मूल्यों के बारे में छात्राओं को शिक्षित और संवेदनशील बनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के सेमिनार जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देने में मदद करेंगे और छात्राओं को अच्छी तरह से जागरूक नागरिक बनने के लिए तैयार करेंगे जो समाज में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।लेखक, शिक्षाविद् और वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन जी ने अपने मुख्य भाषण में मीडिया उद्योग पर उपभोक्तावाद के प्रभाव पर जोर दिया। त्रिभुवन जी ने एक आदर्श पत्रकार के उदाहरण के रूप में महाभारत से संजय के चरित्र का हवाला देते हुए पत्रकारिता में मूल्यों और नैतिकता की प्रासंगिकता के बारे में बात की । उन्होंने बताया कि बाजार संचालित पत्रकारिता कोई नई अवधारणा नहीं है और इतिहास मे इसके उदाहरण हैं जब डाॅ. बी.आर. अंबेडकर और आचार्य नरेंद्र देव ने मीडिया उद्योग की बिगड़ती स्थितियों के बारे में आगाह किया था । ये चेतावनियां आज भी प्रासंगिक हैं।त्रिभुवन जी ने गुणवत्तापूर्ण समाचार और सूचना के लिए सही कीमत चुकाकर पत्रकारिता की स्थिति में सुधार के लिए जनता की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने द इकोनाॅमिस्ट और टाइम जैसे प्रकाशनों के उदाहरणों पर प्रकाश डाला प्रो. आर.के. अनायथ ने पत्रकारिता में एआई की भूमिका पर चर्चा की, सटीकता और विविध दृष्टिकोणों पर जोर दिया। उन्होंने यह समझने के महत्व पर भी जोर दिया कि मीडिया की खपत निर्णय लेने को कैसे प्रभावित करती है। उन्होने आर्टीफिशिल इटैलिजेंसी, माॅडर्न जर्नलिस्ट, मानव मूल्य व अन्य तकनीकी क्राति को छात्राओं के साझा किया। साथ ही यह भी बताया कि ए.आई बड़ी मात्रा में डेटा को संसोधित कर सकता है, पैटर्न और प्रवृत्तियों की पहचान कर सकता है और व्यापक कवरेज प्रदान कर सकता है। पत्रकारिता के भविष्य को प्रौद्योगिकी द्वारा आकार दिया जाएगा। गजेंद्र चैहान ने अपने भाषण के दौरान, प्रतिष्ठित टेलीविजन श्रृंखला, महाभारत में काम करने के अपने समय की कुछ पुरानी यादों को भी छात्राओं के साथ साझां किया। उन्होंने परिवर्तन के महत्व पर जोर दिया और बताया कि जीवन के हर पहलू में यह कैसे अपरिहार्य है। प्राचार्य, रचना अरोड़ा, ने कहा, कि “मीडिया की स्वतंत्रता और अखंडता महत्वपूर्ण है। मीडिया पर बाजार का प्रभाव मीडिया परिदृश्य में आवाजों की विविधता और बहुलता को सीमित कर सकता है। जिससे युवा दिमाग और उनकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।“ जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ईश्वर धामू ने क्लब द्वारा संचलित समाजिक उत्थान की विभिन्न गतिविधियो को विचार गोष्ठी मे साझंा किया। आयोजन के दौरान जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने वरिष्ठ पत्रकार एवं पाठक पक्ष के संपादक देवेंद्र उप्पल को 37 वर्षों से अधिक समय तक पत्रकारिता में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए देवव्रत वशिष्ठ मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया। पत्रकार क्लब भिवानी के विभिन्न सदस्यों ने उन्हें शाॅल, पगड़ी, प्रशंसा पत्र और अवार्ड के साथ सम्मानित किया । जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने सेल्फी प्रतियोगिता “एक दिया शहीदों के नाम“ के विजेताओं को सम्मानित किया। नीलम अग्रवाल, करण पुनिया और मुकेश वत्स ने मुख्य अतिथियों से मोमेंटो प्राप्त किया। विचार गोष्ठी मे महाविद्यालय प्रबंधकाारिणी सीमिति के उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, पवन केड़िया, विरेन्द्र भोड़ूका व जर्नलिस्ट क्लब के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे मंच का संचालन बडे़ ही प्रभावी ढ़ग से डा.0 निशा शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम संयोजिका ड़ा.0 रिंकू अग्रवाल, सहसंयोजिका जन सम्पर्क मीड़िया विभाग से गायत्री आर्य, रिचा आर्य, पूजा लाम्बा व पुलंकित जैन रहे।