दो दिवसीय विचार गोष्ठी व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 8 जून 2023 को महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 अलका मित्तल के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्राओं को योग के महत्त्व के बारे में बताया और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में बताया गया कि योग केवल व्यायाम नही है बल्कि एक औषधी है। जिसके द्वारा हम अनेक बीमारियों को दूर कर सकते है। योग पर चर्चा के बाद योग का अभ्यास करवाया गया। इस कार्यक्रम में समन्वयक डाॅ0 रेनू, संयोजिका नेहा, शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग के सभी स्टाफ सदस्य व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इसमें वक्ता की भूमिका शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका मोनिका सैनी द्वारा निभाई गई।