तीन दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन
आदर्श महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजनआदर्श महिला महाविद्यालय की एन.एस. एस इकाइयों द्वारा 24 सितंबर, 30 सितंबर, और 1 अक्टूबर को एक सफल तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छता, नशामुक्ति और समाज सेवा के महत्व के प्रति जागरूक करना था। शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के कुशल निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक शिविर के माध्यम से हमेशा समाज में विभिन्न कुरीतियों के विरूद्ध आवाज उठाने का कार्य करते हैं ।यह सामुदायिक सेवा के जरिए सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हैं। समाज सेवा की भावना का विकास करते हैं और व्यवहारिक कौशल को बढ़ाते हैं। उन्होनें यह भी बताया कि शिविर के पहले दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। इस दिन छात्राओं ने ‘समाज पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग का प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रस्तुत किए। इसके साथ ही, स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं और ‘तंबाकू को ना कहें’ जैसे नारों के साथ छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। शिविर के दूसरे दिन स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत कुकिंग विद्ाउट फायर प्रतियोगिता में छात्राओं ने मोटे अनाज का प्रयोग करते हुए पौष्टिक व्यंजन बनाए। इस अवसर पर दीया सजावट कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। शिविर के तीसरे दिन छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। छात्राओं ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अंत में छात्राओं ने डॉ. सुनंदा द्वारा कढाई के गुर सीखे।शिविर का आयोजन कोर्डिनेटर डॉ. निशा शर्मा के मार्गदर्शन में एन.एस.एस ईकाई अधिकारी डॉ. नूतन शर्मा और डॉ. दीपू सैनी द्वारा किया गया।