जलियांवाला बाग हत्याकांड के 105वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय व भारतीय इतिहास संकलन समिति के सयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

आदर्श महिला महाविद्यालय में जलियांवाला बाग हत्याकांड के 105वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय व भारतीय इतिहास संकलन समिति के सयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चैयरपर्सन डॉ. वी.पी. यादव, मुख्य वक्ता डॉ. रमेश कुमार धारीवाल एवं डॉ. सुरेन्द्र दलाल उपस्थित रहें। इस अवसर पर डॉ. वी.पी. यादव ने कहा कि किसी भी देश की आर्थिक ताकत उस देश की युवा पीढ़ी शिक्षा, संस्कार एवं ज्ञान होता है ज्ञान के अभाव में किसी भी प्रकार के प्रशासनिक कार्य पूरे नही किए जा सकते। हमे अपने ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ तर्क संगत बनना आवश्यक है। उन्होनें यह भी कहा कि विद्यार्थी का कर्तव्य है कि वह अपने इतिहास को जाने और उससे सीख अवश्य लें। मुख्य वक्ता डॉ. रमेश कुमार ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में इस प्रकार की घटनाएं महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस हत्याकांड में हजारों लोगों द्वारा दिया गया बलिदान आज भी हम भारतवासियों में राष्ट्र प्रेम के भाव को जागृत करता है। उन्होनें सत्याग्रह, रोल्टएक्ट, गदर पार्टी गठन आदि विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओ का मार्मिक चित्रण छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कार्यक्रम में जालियांवाला बाग की घटना पर प्रकाश डालते हुए भारतीयों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के दिन हम अपने स्वंतत्रता सेनानियों के साथ भारतीय सैनिको को भी नमन करते है उन्ही के बदौलत भारत आज विश्वपटल पर अपनी अमिट छाप बनाए हुए है। इस श्रृंखला में महाविद्यालय की छात्राओं ने इसी घटनाक्रम पर कविताएं एवं लघु नाटिका की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम संयोजिका बबीता चौधरी एवं सह-संयोजिका ममता वधवा रही। इस अवसर पर नीटा चावला व महाविद्यालय का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग छात्राओं सहित उपस्थित रहा।