कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा वाणिज्य विभाग की 27 छात्राओं को लिबर्टी शू कंपनी ,करनाल का दौरा करवाया ।
छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय की कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा वाणिज्य विभाग की 27 छात्राओं को लिबर्टी शू कंपनी ,करनाल का दौरा करवाया गया। जिसमें महाविद्यालय प्रबंधक समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला का विशेष सहयोग रहा। यात्रा का आयोजन उन्ही के दिशा निर्देशन में प्राचार्य डॉ अलका मित्तल के मार्गदर्शन में किया गया ।इस शैक्षणिक औद्योगिक दौरे के दौरान छात्राओं ने न केवल उत्पादन तकनीक की बारीकियां को जाना अपितु मार्केटिंग,मानव संसाधन प्रबंधन,शोध प्रक्रिया, वेयरहाउसिंग, डिजाइनिंग प्रक्रिया एवं एंटरप्रेन्योर स्किल को जाना।