‘कानून सजगता प्रकोष्ठ’ और ’एंटी रैगिंग सेल’ के तत्त्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन ।
दिनांक 21.04.2023 को आदर्श महिला महाविद्यालय में ’कानून सजगता प्रकोष्ठ’ और ’एंटी रैगिंग सेल’ के तत्त्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल-विवाह और एंटी रैगिंग विषयों पर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों ने व्याख्यान दिए। कानून सजगता प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. मधु मालती ने बाल-विवाह कुप्रथा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। भारत मे बिहार, राजस्थान, झारखण्ड़ आदि प्रान्तों में बाल-विवाह की घटनाएँ बहुत हो रही हैं। बिहार में बाल-विवाह की दर 68℅ हैं। केरल जैसे प्रदेश जहाँ पर साक्षरता दर सबसे अधिक है वहाँ पर भी इस प्रकार की घटनाएँ पाई जाती हैं। सरकार समय-समय पर कानून बनाकर इस कुप्रथा को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। समाज की जागरूकता भी इसके लिए जरूरी है। ’एंटी रैगिंग सेल’ की संयोजिका ड़ॉ. रिंकू अग्रवाल ने वर्तमान मे विद्यार्थियों के साथ होने वाली रैगिंग की भयानक स्थिति बताते हुए इस कुरीति के खिलाफ अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियां से शपथ दिलवाई गई कि वे अपने आस-पास इन कुरीतियों को होने नहीं देंगे और एक स्वस्थ समाज के निमार्ण मे अपनी भूमिका निभाएगें।