कला संकाय की बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह ‘जज्बा’ धूमधाम से मनायl गया

कला संकाय की बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह ‘जज्बा’ धूमधाम से मनाय गया। दीप प्रज्ज्लवन एवं गणेश वदंना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने मुख्य अतिथि रंजना बुवानीवाला का स्वागत किया। विदाई समारोह में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू को स्टाईल आईकन और चेष्टा को स्टार ऑफ दा क्लास के ताज से नवाजा गया। बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हेमा ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमारी यह संस्था और गुरू साक्षात् ईश्वर के समान हैं। क्योकि यहा से हमें ज्ञान मिला और स्वावलम्भी बनने की शिक्षा मिली हैं।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्घोदन में कहा कि यह विदाई समारोह छात्राओं के लिए नवसृजन एवं नवसंकल्प का दिवस हैं। हमें यहां से अपने भविष्य की दिशा तय करनी हैं। उन्होनें छात्राओं के सुखद भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी। प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि आगे बढ़ने का एक ही मंत्र हैं अनुशासन। जैसे पूरी प्रकृति अनुशासनमय हैं वैसे हमारा जीवन भी अनुशासनबद्ध होना चाहिए। उन्होनें छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय की दीप परम्परा को आगे बढ़ाते हुए बी.ए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय वर्ष की छात्राओं को शुभ संकल्प देते हुए महाविद्यालय को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणीय रखने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक गण और कला संकाय की सभी छात्राएं मौजूद रही।