करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।

करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता सुमित शर्मा जैमटी से रहे।वर्कशॉप के प्रथम दिन सुमित शर्मा ने बीसीए विभाग की छात्राओं को वेब डिजाइनिंग, विभिन्न तकनीकी भाषाओं और रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओं को रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। सुमित शर्मा ने कहा कि तकनीकी भाषाओं के माध्यम से हम कॉरपोरेट सेक्टर में विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे कि डाटा एनालिस्ट, वेब डिजाइनर, मार्केटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास और लगन के साथ अपनी तकनीकी कौशलों का विकास करने और कॉरपोरेट वर्ल्ड में अपनी जगह बनाने के लिए प्रेरित किया।वर्कशाप का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल के दिशा निर्देशन में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी कौशलों का विकास करने और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।