एन.एस.एस सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय दिन-रात कैम्प के पाँचने व छटे दिन स्वयं सेविकाओं ने ईश वन्दना के बाद सर्वप्रथम महाविद्यालय में आयोजित एथलेटिक मीट में मार्चपास्ट में हिस्सा लिया।
एन.एiस.एस सेल की दोनों इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय दिन-रात कैम्प के पाँचने व छटे दिन स्वयं सेविकाओं ने ईश वन्दना के बाद सर्वप्रथम महाविद्यालय में आयोजित एथलेटिक मीट में मार्चपास्ट में हिस्सा लिया। उसके बाद कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यभार को योजनाबद्ध तरीके से समझ कर इथलैटिक मीट कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दी। एकदिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की एसिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती पिंकी एवम डा० सुनन्दा के मार्गदर्शन में “टाइ एंड डाई” करना सीखा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की सहायक़ प्राध्यापिका श्रीमती गायत्री आर्या के मार्गदर्शन में आई.सी.टी एवम् तकनीकि -यूज विषय पर व्याख्यान के तहत तकनीक के इस्तेमाल की जानकारी हासिल की। शाम के समय “समापन समारोह” की समस्त तैयारियाँ पूर्ण की। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में आयोजित “फैंसी ड्रेस कम्पटीशन” में हिस्सा लेकर हमारे देश के अलग- अलग किरदारों की प्रस्तुतियाँ भी दी।