एन एस एस शिविर के पांचवें दिन समाज सेवा और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन ।

महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ योग एवं ध्यान सत्र से हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने मानसिक शांति और ऊर्जा प्राप्त की।

इसके पश्चात स्वयंसेवक ‘श्री कृष्ण अपना घर आश्रम’ (राधिका धाम, भिवानी) पहुँचे, जहाँ उन्होंने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। स्वयंसेवकों ने उनके साथ समय बिताते हुए डांस किया और मेहंदी लगाकर खुशियाँ साझा कीं। इसी दौरान, एक स्वयंसेवक का जन्मदिन बुजुर्गों और बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया।

इसके बाद स्वयंसेवकों ने नर्सिंगवास गाँव में जागरूकता अभियान चलाया। नुक्कड़ नाटक, स्किट, एनएसएस गीत और रैली के माध्यम से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘नशा मुक्ति’ जैसे सामाजिक मुद्दों पर संदेश दिया गया।

मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने सफाई कर भजन-कीर्तन किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।